आज एक विशेष चॉपर पर कम एयर टैक्सी पर शुरुआत पंचकूला से शिमला और पंचकूला से मोर्नी हिल्स के लिए होने जा रही है जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा होगा और आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पंचकूला से मोर्नी हिल्स पर इसी चौपड़ के द्वारा जाएंगे इस मौके पर मेगा मैक्स एविएशन के सीएमडी राजेश सिंह पहुंचे उन्होंने बताया कि इसी सप्ताह के अंत तक इस एयर टैक्सी की शुरुआत हो जाएगी जिसमें एक साथ वन प्लस सिक्स लोग बैठ सकते हैं मेगा मैक्स एविएशन के वाइस प्रेसिडेंट पीयूष माथुर ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से राज्य और जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है